PatnaPoliticsफीचर

सभी 24 नवनिर्वाचित एमएलसी ने ली शपथ, एक-एक लाख रुपये का मिलेगा उपहार

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित 24 एमएलसी ने सोमवार को शपथ (newly elected 24 MLCs of Bihar Legislative Council took oath on Monday) ली. इन नवनिर्वाचित पार्षदों के सदन में पहुंचते ही उन्हें एक लाख रुपये का तोहफा देने की घोषणा की गई है.

विधान परिषद के सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कार्यवाहक सभापति अवधेश नारायण सिंह (Acting Chairman Awadhesh Narayan Singh) ने सभी 24 पार्षदों को एक-एक कर शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar), दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad) और रेणु देवी (Deputy Chief Minister Renu Devi), शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Chaudhary), विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव मंच (Leader of Opposition in the Assembly Tejashwi Yadav) पर मौजूद थे.

समारोह स्थल के हाल में मौजूद गणमान्य व्यक्तियों में राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (former Chief Minister Rabri Devi), स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey), भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Building Construction Minister Ashok Chaudhary) समेत कई एमएलसी मौजूद थे. शपथ लेने के बाद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि विधान परिषद द्वारा सभी एमएलसी को एक-एक लाख रुपये का टैब दिया जाएगा ताकि वे सभी डिजिटल तरीके से भी बेहतर काम कर सकें.

यह भी पढ़ें| MLC चुनाव: राज्य की सियासत में बदले समीकरण, भूमिहारों के हाथ में लालटेन, पंजा ब्राह्मणों के साथ

बता दें कि बिहार विधान परिषद देश का पहला ऐसा सदन है जो पूरी तरह से डिजिटल (Bihar Legislative Council is the first such house in the country which has become completely digital) हो गया है. यहां नेवा एप (NEVA App) के जरिए सदन की कार्यवाही डिजिटल रूप से संचालित की जाती है.

नवनिर्वाचित पार्षदों ने की है अभी से मोर्चा संभालने की तैयारी

सभी पार्टियों के नवनिर्वाचित एमएलसी पहले से ही पार्टी लाइन को मजबूती से सदन में रखने की तैयारी में हैं. पश्चिम चंपारण से पहली बार एमएलसी बने कुमार सौरभ ने कहा कि वह सदन में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की पार्टी लाइन को मजबूती से उठाएंगे. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से कानून-व्यवस्था को बिगाड़ा गया है, वह इसे सदन में उठाएंगे.

वहीं जनता दल यूनाइटेड (JDU) से परिषद के लिए चुनी गईं रीना देवी ने कहा कि बिहार में जितना काम नीतीश सरकार ने किया है, उतना काम किसी और ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह महिला सशक्तिकरण और पिछड़े लोगों की समस्याओं को सदन में प्रमुखता से उठाएंगी.

आइए जानते हैं, किसने कौन सी सीट जीती है –

औरंगाबाद – दिलीप कुमार सिंह (भाजपा)

गया – रिंकु यादव (राजद)

नवादा – अशोक यादव (निर्दलीय)

सासाराम – संतोष कुमार सिंह (भाजपा)

पटना – कार्तिकेय कुमार (आरजेडी)

हाजीपुर – भूषण कुमार (रालोजपा)

नालंदा – रीना यादव, (जेडीयू)

भोजपुर – राधाचरण सेठ (बीजेपी)

गोपालगंज – राजीव सिंह (बीजेपी)

सीवान – विनोद जायसवाल (आरजेडी)

छपरा- सच्चिदानंद राय (निर्दलीय)

बेगूसराय – राजीव कुमार (कांग्रेस)

मुजफ्फरपुर – दिनेश सिंह (जेडीयू)

सीतामढ़ी – रेखा देवी (जेडीयू)

मधुबनी – अंबिका गुलाब यादव (निर्दलीय)

दरभंगा – सुनील चौधरी (बीजेपी)

समस्तीपुर – तरुण कुमार चौधरी (बीजेपी)

पश्चिमी चंपारण – सौरभ कुमार (आरजेडी)

पूर्वी चंपारण- महेश्वर सिंह (निर्दलीय)

भागलपुर – विजय कुमार सिंह (जेडीयू)

मुंगेर – अजय कुमार सिंह (आरजेडी)

कटिहार – अशोक अग्रवाल (बीजेपी)

पूर्णिया – दिलीप कुमार जायसवाल (बीजेपी)

सहरसा – डॉ अजय कुमार सिंह (आरजेडी)