Big NewsBreakingPatnaPolitics

AIMIM बिहार में 16 सीटों पर लड़ेगी, महागठबंधन की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आगामी लोकसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन (AIMIM) बिहार के 16 सीटों से अपने उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी. गुरुवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी औपचारिक घोषणा की. पार्टी के इस ऐलान से महागठबंधन की मुश्किलें बाढ सकती हैं.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी पहले 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था, लेकिन जनता की आग्रह पर पांच सीटों को और हम लोगों ने बढ़ाया है. इसमें पाटलिपुत्र, काराकाट भी शामिल है. कुल मिलाकर अभी तक हमने 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की ऐलान किया है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मधुबनी सीट पर भी अपना उम्मीदवार खड़ा करने के लिए हमारी पार्टी विचार कर रही है. मधुबनी की जनता ने आग्रह किया है इसलिए मधुबनी सीट पर भी चुनाव लड़ सकते हैं. उन्होंने साथ में यह भी कहा कि अभी इस बारे में क्लियर नहीं किया गया है.

उन्होंने बताया कि काराकाट, गोपालगंज शिवहर, दरभंगा, वाल्मीकि नगर ये नए सीट हैं जहां से पार्टी चुनाव लड़ेगी.