Big NewsBreakingPatnaPolitics

एडवा राज्य कमिटी की बैठक सम्पन्न, राज्य सरकार से किया मांग

पटना (The Bihar Now डेस्क)| रविवार 25 अगस्त को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (All India Democratic Women’s Association) बिहार राज्य कमेटी की बैठक राजधानी के जमाल रोड स्थित एडवा राज्य कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में पिछले 22 जुलाई से राज्य भर की संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम के द्वारा कार्य बहिष्कार एवं हड़ताल का पूर्ण रूपेण समर्थन किया गया.

बैठक में समिति की ओर से राज्य सरकार से मांग की गई कि उनके प्रतिनिधियों से बात करके उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए. बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि राज्य में आबादी के अनुसार जितने स्वास्थ्य केंद्र होने चाहिए, उतने नहीं हैं. इस कारण एक एएनएम को 5000 की आबादी के बदले 15000 की आबादी के लिए काम करना पड़ता है.

साथ ही, राज्य सरकार द्वारा उन्हें सरकारी सेवक घोषित नहीं किया जा रहा है, उनकी सुरक्षा की गारंटी नहीं ली जा रही है. यह मांग की गई कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संविदा पर कार्यरत कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दिया जाए.

समिति ने मांग किया कि सरकार ‘समान काम के लिए समान वेतन’ दे. कर्मियों के लिए डिजिटल हाजिरी, जिसमें तीन बार हाजिरी बनाने का प्रावधान है, में सुधार किया जाए. समिति ने मांग किया कि स्वास्थ्य उप केंद्रों पर पानी, बिजली, शौचालय एवं वाईफाई जैसी भौतिक सुविधाओं को उपलब्ध कराया जाए.

समिति ने यह अपने सदस्यों को एक जुट रहने की अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मी, एएनएम की मांगो के समर्थन में आगामी 28, 29 तथा 30 अगस्त को एडवा उनके आंदोलन में भाग लेगी.

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी, राज्य सचिव नीलम, बिंदु कुमारी, संजू कुमारी राय, गायत्री देवी, रश्मि श्रीवास्तव, शीला देवी, सुलेखा कुमारी, संजू देवी सहित अन्य मौजूद थी. बैठक की अध्यक्षता बिंदु देवी ने की.