PatnaPoliticsफीचर

उठक-बैठक कराने वाले अधिकारी हुए सस्पेंड

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) –  बिहार में लॉकडाउन के दौरान होमगार्ड से उठक-बैठक कराने वाले कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. मामले के सोशल मीडिया में आने के बाद सरकार की फजीहत होने के चलते कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने इस घटना की जांच के आदेश जारी किये थे. जिसके बाद आज कृषि विभाग ने आरोपी जिला कृषि पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.

इसके बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को एक पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की वीडियो प्राप्त हुई थी, जिसपर संज्ञान लेकर मैंने तुरन्त शोकॉज नोटिस और जांच का आदेश दिया था ताकि जांच कार्य प्रभावित न हो. इसके लिए उनकों वहां से हटा दिया गया था. हमलोग जांच रिर्पोट का इन्तजार कर रहें थे. जांच रिर्पोट आते ही तुरन्त अररिया के तत्कालीन जिला कृषि पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया है.

बता दें पिछले दिनों पद के नशे में चूर अररिया के कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने होमगार्ड से कान पकड़ कर उठक बैठक करवायी थी. जिसका वीडियो देश भर में वायरल होने के बाद लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आयी थी. वहीँ कृषि पदाधिकारी के प्रमोशन की खबर के बाद एक बार फिर से सरकार की कार्यप्रणाली पर उँगलियाँ उठने लगीं थी इसको लेकर बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा था कि ,”मामले की जांच चल रही है और दोषी पाए जाने पर सरकार कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार को निलंबित भी करेगी. जिसके बाद उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए आज उनको निलंबित कर दिया गया है.