Big NewsBihar Assembly ElectionBreakingPatnaPoliticsफीचर

तेजस्वी के बाद अब चिराग भी निकालेंगे ‘धन्यवाद यात्रा’

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में शिकस्त के बाद महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट तेजस्वी यादव ‘धन्यवाद यात्रा’ निकालेंगे. राबड़ी आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में तेजस्वी यादव ने यह ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं बिहार के लोगों को धन्यवाद देता हूं. जनादेश महागठबंधन का पक्षधर था, लेकिन चुनाव आयोग का परिणाम एनडीए के पक्ष में था.

तेजस्वी यादव द्वारा आने वाले दिनों में ‘धन्यवाद यात्रा’ निकालने की खबर आने के बाद लोजपा की झोपड़ी जला चुके पार्टी सुप्रीमो चिराग पासवान भी ‘धन्यवाद यात्रा’ निकालेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव में पूरी तरह से पिटने के बाद चिराग पासवान भी यात्रा निकालेंगे. सुबह में तेजस्वी यादव ने ‘धन्यवाद यात्रा’ ऐलान किया, उसके बाद शाम होते ही चिराग पासवान ने भी ऐलान कर दिया कि वे भी ‘धन्यवाद यात्रा’ निकालेंगे.

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार विधान सभा चुनाव 2020 मे बिहार की महान जनता का जो प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ‘बिहार 1st बिहारी 1st’ को मिला है उसके लिए हम समस्त प्रदेश वासियों का आभार प्रकट करते हैं. आगे चिराग ने बताया कि पहली बार लोक जन शक्ति पार्टी अकेले चुनाव मैदान मे उतरी और लगभग 25 लाख लोगों ने ‘बिहार 1st बिहारी 1st’ को अपना आशीर्वाद दिया और लगभग 6 प्रतिशत वोट पार्टी को मिला है. उन्होंने कहा कि हम अपनी और पार्टी की ओर से उन्हे धन्यवाद देते हैं और पार्टी इसके लिए प्रदेश के हर एक जिले मे धन्यवाद यात्रा निकालेगी. ये यात्रा छठ महापर्व के बाद निकलेगी.