चिराग अनबन के बाद अब JDU के साथ HAM का गठबंधन लगभग तय
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान और सीएम नीतीश कुमार के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. अब इसी बीच खबर ये आई है की सीएम नितीश ने मांझी से मिलाप करने का सोचा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू और मांझी की पार्टी हम के बीच गठबंधन लगभग फाइनल ही है. अगले कुछ दिनों में इसका औपचारिक एलान भी हो सकता है.
JDU- HAM के बीच डील
मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी से गठबंधन की डील कर ली है. बिहार विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी जेडीयू के साथ चुनाव लड़ेगे. विधानसभा चुनाव में जेडीयू 7 सीट जीतन राम मांझी को देगी. अगले कुछ दिनों में जीतन राम मांझी के जेडीयू से मिलाप का खुलासा हो जायेगा.
चिराग से अनबन के बाद ये तैयारी
सियासी जानकारों की मानें तो नीतीश कुमार मांझी के सहारे चिराग पासवान को निपटाने की कवायद में लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक नीतीश ने बीजेपी को कहा है कि विधानसभा चुनाव में जेडीयू-बीजेपी के बीच आधी-आधी सीटों का बंटवारा हो. फिर बीजेपी अपने हिस्से से लोक जनशक्ति पार्टी के लिए सीट छोड़े. वे अपने हिस्से से दलित नेता जीतन राम मांझी के लिए सीट छोड़ेगे.