मुख्यमंत्री राहत कोष से पुनः 50 करोड़ रूपये जारी

पटना (TBN रिपोर्ट) :- कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण लॉकडाउन के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर के राज्यों में फंसे हुए बिहार के नागरिकों के लिए संबंधित राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन से राहत मुहैया कराने का आग्रह किया था.
संबंधित राज्य सरकारों और स्थानीय प्रशासन से कहा था कि “बिहार सरकार के खर्चे पर वहां रह रहे बिहारियों को भोजन और रहने की सुविधा दी जाए”. इसके साथ ही नीतीश कुमार ने लॉकडाउन के बीच फंसे हुए बिहारियों को हर सम्भव मदद के प्रयास का वादा भी किया था.
कोरोना संकट में फंसे हुए बिहारियों तक मदद पहुंचाने के लिए नीतीश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष से 100 करोड़ की राशि जारी की गयी थी. लेकिन कोरोना आपदा के कारण लॉकडाउन होने की वजह से गरीबों और जरूरतमदों की मदद के लिए नीतीश कुमार ने “मुख्यमंत्री राहत” कोष से 50 करोड़ की राशि पुनः जारी करने का निर्देश दिया है.
आपदा प्रबंधन विभाग “मुख्यमंत्री राहत कोष” से पुनः जारी की इस 50 करोड़ों रुपए की राशि का प्रयोग लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों की सहायता के लिए करेगा. मुख्यमंत्री विशेष सहायता के अंतर्गत यह राशि जारी की गई है.