Big NewsPatnaPoliticsफीचर

महिला आरक्षण पर अब्दुल बारी सिद्दीकी का विवादित बयान, फिर मांगी माफ़ी, बीजेपी ने किया विरोध

मुजफ्फरपुर / पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| आरजेडी के मजबूत नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी (Abdul Bari Siddiqui) ने महिला आरक्षण कानून (नारी शक्ति वंदन अधिनियम – Naari Shakti Vandan Adhiniyam) को लेकर शनिवार को विवादित बयान दे दिया. हालांकि बाद में बयान के वायरल होने के बाद उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए माफ़ी मांगी.

दरअसल, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने मुजफ्फरपुर के बीबीगंज (Bibiganj of Muzaffarpur) में आयोजित एक सामाजिक जागरूकता सम्मेलन में सिद्दीकी ने महिलाओं पर विवादित टिप्पणी देते हुए कहा कि महिला आरक्षण (women’s reservation) के नाम पर लिपस्टिक और बॉब कट वाली महिलाएं आ जाएंगी और आपकी महिलाओं का हक मार लेंगी.

उन्होंने कहा कि यदि आरक्षण देना है तो पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा महिलाओं को आरक्षण दें. अत्यंत पिछड़े का भी कोटा तय कर दिया जाना चाहिए, वरना लिपस्टिक वाली आ जाएगी. उन्होंने मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत भी दी.

बाद में मांग ली मांगी

फिर सिद्दीकी का यह बयान वायरल होने लगा. उनके इस बयान पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया आ रही हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने अपने इस बयान खेद व्यक्त करते हुए माफी मांग ली है. आरजेडी नेता ने कहा कि मेरे बयान के सिर्फ एक हिस्से को ही दिखाया जा रहा है.

उन्होंने अपने बयान कि सफाई देते हुए कहा कि सभा में आई महिलाओं को समझाने के लिए मैंने आसान भाषा का इस्तेमाल करते हंसी-मजाक में ऐसा बोला था. लेकिन यदि किसी को मेरी भाषा से बुरा लगा हो तो मैं माफी मांगता हूं.

लोकसभा चुनाव तक टीवी न देखने की अपील

मुजफ्फरपुर में अपने दिए गए भाषण में अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आरजेडी कार्यकर्ताओं ने अनुरोध किया कि वे कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखें. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता यह कसम खाएं कि कम से कम लोकसभा चुनाव तक टीवी का बहिष्कार करेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने टेलिविज़न चैनल के मालिकों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि सभी टेलिविज़न चैनल मालिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर चलते हैं.

सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं से संकल्प लेने का अनुरोध करते हुए कहा कि टीवी नहीं देखने से आपका खाना नहीं बंद हो जाएगा. इस सम्मेलन में आप सबको यह संकल्प लेना होगा, नहीं तो इस संकल्प का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हम सभी को लोहिया के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा.

बीजेपी का विरोध

सिद्दीकी के बयान पर राज्य भर में फिर से राजनीतिक बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. पटना से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (BJP MP Ravi Shankar Prasad) ने सिद्दीकी के बयान को शर्मनाक बताते हुए इसे नारी शक्ति का अपमान बताया है. उन्होंने कहा, “इसको (सिद्दीकी का बयान) मैं दोहरा नहीं सकता क्योंकि यह देश की नारी शक्ति का अपमान है, देश की बेटियों का अपमान है, यह देश की बहनों का अपमान है“. रविशंकर ने आरजेडी से पूछा कि वे क्या चाहते हैं, सीधा बताएं. क्या वे आरक्षण नहीं चाहते?

उन्होंने कहा, “आरजेडी वालों ने पहले भी इसका विरोध किया था, बिल को फाड़ा था. मैं बहुत विनम्रता से कहूंगा कृपया करके इस तरह की बदतमीजी भरी टिप्पणी देश की बेटियों, बहनों और महिलाओं को पर ना करें.”