Big NewsBreakingPatnaPolitics

‘आप’ कार्यकर्ताओं का धरना, अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी का कर रहे विरोध

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजधानी पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया. इससे पहले कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी सहित भगत सिंह, भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी.

उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सामूहिक उपवास के जरिए विरोध प्रदर्शन किया है. उपवास कार्यक्रम की अध्यक्षता पटना (पूर्वी) के प्रभारी विधाभूषण शर्मा ने किया.

कार्यक्रम के प्रारंभ में पार्टी कार्यकर्ताओं ने महात्मा गाँधी एवं अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण एवं अरविंद केजरीवाल के कुशलता के लिये दो मिनट का मौन धारण किया.

कार्यक्रम में पटना ज़ोन की प्रभारी उमा दफ़्तुआर, प्रदेश कोषाध्यक्ष रिना श्रीवास्तव, नालंदा ज़ोन के प्रभारी मनोज कुमार, मगध ज़ोन के प्रभारी डा. शशिकांत, प्रदेश मीडिया प्रवक्ता बबलू प्रकाश, प्रदेश प्रवक्ता अमर यादव, गुल्फीसा यूसुफ, ई.उमाशंकर, अरविंद पंकज, धीरेंद्र चौधरी, चंद्रभूषण कुमार, सरदार महेंद्र पाल सिंह, सत्येंद्र सिंह, अरवा से संजय कुमार, शैलेश विधारथी, प्रेम प्रकाश, ओम प्रकाश,रंजन, विवेक, मनोज कुमार, एम डी राजा, सुयश कुमार ज्योति, संजीव गुप्ता, सहित कई नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस आशय की सूचना पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश सिन्हा ने दी.