बिहार की जनता को छोड़ा राम भरोसे – AAP
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में नीतीश सरकार के खिलाफ सभी राजनीतिक दलों ने ट्वीटर वार छेड़ रखा है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस तो लगातार अनेकों मुद्दों को लेकर बिहार सरकार पर आरोपों की बारिश करते रहते हैं. इसी क्रम में बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने राजनीतिक युद्ध के इस मैदान में नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट करके कहा है कि;
आबादी के अनुपात कोरोना टेस्ट कराने में दिल्ली अव्वल, बिहार फिसड्डी .
यह रिपोर्ट दर्शाता है कि दिल्ली सरकार को आम आदमी की फिक्र है ,
और बिहार सरकार ने बिहार की जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है
बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने एक और ट्वीट के जरिये कहा है कि ;
इन आंकड़ो को देखिए और समझने की कोशिश कीजिए.
बिहार यूं ही पिछड़े राज्यों में शामिल नही हुआ है,
बल्कि बिहार सरकार की नीति ही हमेशा से ऐसी रही है कि बिहार हर मामले में बाकी राज्यों से पिछड़ता रहे.
AAP लाओ, बिहार बचाओ