PatnaPoliticsफीचर

जरा शर्म कीजिये नीतीश कुमार – AAP

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने पोस्टर वार जारी रखते हुए बिहार में 7 निश्चय योजना का सच उजागर किया है. आप के पोस्टर में सबसे ऊपर लिखा है कि बिहार में 7 निश्चय योजना का सच – बाबुओं /मुखिया /वार्ड सदस्यों में बंट रही रेवड़ियां.  इसके बाद लिखा है कि बिहार में विभिन्न गांव और टोलों तक सड़कें (गलियां) तथा नालियां बनाना, मार्च 2020 तक 74,639 वार्ड में काम पूरा करना था. जिसका बजट 78 हजार करोड़ था, लेकिन मौजूदा स्तिथि मात्र 37 % काम ही पूरा हुआ है. इसके साथ ही आये दिन घटिया निर्माण सामिग्री की शिकायतें आती रहती हैं और निर्माण कार्य कमीशन और घोटालों में ही उलझ कर रह गया है.

आम आदमी पार्टी (आप) ने नीतीश कुमार पर राजनीतिक वार करते हुए कहा है कि :
नीतीश कुमार उर्फ सुशासन बाबू जरा शर्म कीजिये. आपका समस्त योजना में पूर्णरूप से सिर्फ़ लूट- घसोट व बंदरबांट में संलिप्त हो चुका है. सर्वशिखर पर नल-जल योजना, 7 निश्चय योजना इत्यादि.