नीतीश या लालू, सबको अपनी जेब भरने से मतलब – AAP

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार आम आदमी पार्टी (आप) ने नीतीश और लालू सरकार को घेरते हुए पोस्टर जारी करके कहा है कि ये बिहार की बदकिस्मती है कि बार – बार कोई ना कोई घोटालेबाज़ इसको सँभालने के लिए खड़ा हो जाता है. पोस्टर में आगे लिखा है कि कभी नीतीश तो कभी लालू सबको अपनी जेबें भरने से मतलब है और कितना सहेगी बिहार कि आवाम ?
आम आदमी पार्टी (आप) ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए कहा है कि;
बिहार की बदकिस्मती ये है कि बार – बार कोई ना कोई घोटालेबाज़ सत्ता पर काबिज हो जाता है.
लेकिन इस बार बिहार की जनता ने तय किया है कि अबकी बार घोटालेबाजों को नहीं बल्कि घोटालेबाजों पर नकेल कसने वाली आम आदमी पार्टी के हाथ मे बिहार की सत्ता सौपेंगी .
