Big NewsPoliticsफीचर

गिरिराज सिंह प्रकरण : बचाव में “आप”, कहा – पार्टी कार्यकर्ता को फंसाया जा रहा

बेगूसराय / पटना (The Bihar Now डेस्क)| केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया गया है. इस पर आम आदमी पार्टी ने इसका खंडन करते हुए कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता को फंसाया जा रहा है. पार्टी ने कहा है कि गिरिराज सिंह का आरोप बेबुनियाद है.

पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंगेश सिंह का कहना है कि गिरिराज सिंह पर हमला नहीं हुआ है. मोहम्मद सैफी को फंसाया जा रहा है. जबकि पार्टी प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा है कि गिरिराज सिंह झूठी लोकप्रियता के लिए ऐसी कहानी गढ़ रहे हैं.

गिरिराज के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें पीटा

आम आदमी पार्टी के बिहार पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अंगेश सिंह ने कहा कि सैफी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं और चुने हुए पार्षद हैं. वो सांसद गिरिराज सिंह के पास क्षेत्र की मांगों को लेकर गए थे, लेकिन गिरिराज सिंह के सुरक्षाकर्मियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीटा. उल्टा आरोप लगा कर गिरफ्तार करवा दिया. आम आदमी पार्टी सैफी के साथ खड़ी है, उन्हें फंसाया जा रहा है.

झूठी लोकप्रियता के लिए ऐसा कर रहे गिरिराज

वहीं, पार्टी प्रवक्ता बबलू प्रकाश ने कहा है कि गिरिराज सिंह झूठी लोकप्रियता के लिए ऐसी कहानी गढ़ रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया X पर जारी अपने वीडियो संदेश में कहा, “केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह आरोप बेबुनियाद है. एक जनप्रतिनिधि दूसरे जनप्रतिनिधि पर हमला नही कर सकता. गिरिराज सिंह एक नफरती इंसान हैं. @narendramodi जी , सुरक्षा के लिए आपके मंत्री गिरिराज सिंह कितना गिरेगा. जनता विकास खोजती है तो मोटर सायकिल से भागता है.”

बता दें, शनिवार 31 अगस्त को बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड में जनता दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की गई. इस हमले में वह बाल बाल बच गए. जनता दरबार में गिरिराज सिंह द्वारा लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान सफेद टोपी पहने एक युवक वहां पहुंचा और गलत बातें करने लगा. तभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने की कोशिश की इस बीच उसने गिरिराज सिंह को मुक्का मारने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. युवक की पहचान मोहम्मद सैफी के रूप में हुई और वह वार्ड पार्षद बताया गया. इसके बाद पूछताछ में ये युवक आम आदमी का कार्यकर्ता निकला.

पुलिस का कहना है –

पुलिस ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 31 अगस्त को बलिया थानान्तर्गत बलिया प्रखण्ड में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के द्वारा आम जनसभा/जनता दरबार का कार्यक्रम समय करीब 12:00 बजे से 03:00 बजे अपराहन् तक किया गया. कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत बलिया प्रखण्ड परिसर से केन्द्रीय मंत्री जाने लगे तभी मो0 सैफी नाम का एक व्यक्ति वहां पहुंचा तथा जबरदस्ती मंत्री से मिलने की कोशिश करने लगे. परन्तु सुरक्षा दृष्टिकोण से सुरक्षा बलों के द्वारा जब रोका गया तो इसी क्रम में उक्त व्यक्ति के द्वारा अचानक अपमानित करने की नियत से केन्द्रीय मंत्री का नाम लेते हुए मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए धक्का-मुक्की करने लगा.

इस पर वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल बलिया के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति मो0 सैफी को पकड़ते हुए विधिवत कब्जे में लिया गया. पुलिस अधीक्षक बेगूसराय के द्वारा घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बलिया के नेतृत्व मे पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये व्यक्ति से पुछताछ करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.