फिर भी असफल रहा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन : बबलू प्रकाश
पटना (TBN रिपोर्टर) । आम आदमी पार्टी, बिहार ने जदयू द्वारा रविवार 1 मार्च को पटना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सुपर-डुपर फ्लॉप बताया है. आप, बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने रविवार को कहा कि पटना में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन बिल्कुल फ्लॉप रही. बबलू ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन में आज बिहार भर से इतने कम लोग भाग लेने आएं थे कि उसके लिए गाँधी मैदान की नही बल्कि मिलर स्कूल के ग्राउंड की जरूरत थी.
बबलू ने आगे कहा कि मुठ्ठी भर लोगों को जुटाने के लिए सरकार ने पटना की जनता को “हाउस अरेस्ट” करके रखा दिया. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए नीतीश सरकार ने प्रशासन को पूरी तरह से झोंक दिया जो कुछ नहीं बल्कि प्रशासन का दुरुपयोग है. बावजूद इसके, जदयू अपने कार्यकर्ताओं को जुटाने में असफल रहा. इसने यह साबित किया कि जनता के साथ साथ बिहार में जदयू कार्यकर्ताओं में भी सरकार के प्रति नाराजगी है.