बिहार में कोरोना महामारी से निपटने के लिए 9 DSP का ट्रांसफर
Last Updated on 3 years by Nikhil

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | कोरोना महामारी से निपटने के लिए स्वास्थ और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस महकमा भी कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. हर स्तर पर राज्य के अंदर बिगड़े हालात पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार पुलिस मुख्यालय ने डीएसपी स्तर के कुल 9 पुलिस अफसरों का तबादला कर दिया है. उन्हें अलग-अलग जिलों में भेजा गया है. सरकार से मिले निर्देश के बाद पुलिस मुख्यालय ने अपनी लिस्ट बनाई और फिर संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया गया.
पुलिस मुख्यालय के आईजी नैयर हसनैन खान के आदेश से जो लिस्ट जारी की गई है, उसके अनुसार आर्थिक इकाई के डीएसपी रंजन कुमार को बक्सर मुख्यालय भेजा गया है. स्पेशल ब्रांच के डीएसपी द्वारिका पाल को अरवल जिला मुख्यालय, एसटीएफ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा को अररिया मुख्यालय, सीआईडी के मुरली मनोहर मांझी को डीएसपी जहानाबाद मुख्यालय, एसटीएफ के अमन कुमार को डीएसपी सुपौल मुख्यालय भेजा गया है.
एसटीएफ के ही डीएसपी राज किशोर सिंह को वैशाली, बिहार पुलिस एकेडमी के मुकूल कुमार रंजन को मुंगेर मुख्यालय भेजा गया है जबकि अब तक मुंगेर डीएसपी मुख्यालय की कमान संभाल रहे डॉ. मो. शिब्ली नोमानी को नालंदा जिले के हिलसा का एसडीपीओ बनाया गया है.
9 DSP किये गए पदनियुक्त, देखें पूरी लिस्ट-
रंजन कुमार को पुलिस उपाधीक्षक बक्सर मुख्यालय
द्वारिका पाल पुलिस उपाधीक्षक अरवल मुख्यालय
सुनील कुमार शर्मा पुलिस उपाधीक्षक अररिया मुख्यालय
मुरली मनोहर मांझी पुलिस उपाधीक्षक जहानाबाद मुख्यालय
अमन कुमार पुलिस उपाधीक्षक सुपौल मुख्यालय
राज किशोर सिंह पुलिस उपाधीक्षक वैशाली मुख्यालय
मुकुल कुमार रंजन पुलिस उपाधीक्षक मुंगेर मुख्यालय
मो शिब्ली नुमानी पुलिस उपाधीक्षक हिलसा नालंदा मुख्यालय
निशित प्रिया पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंझौल बेगूसराय