Big NewsPatnaPoliticsकाम की खबरफीचर

70वीं BPSC PT परीक्षा: खान सर ने दी सरकार को चेतावनी

पटना (The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना के गर्दनीबाग (Gardanibagh, Patna) में 70वीं बीपीएससी PT परीक्षा (BPSC 70th PT Exam) को रद्द कर दोबारा कराने की मांग को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. इस आंदोलन को खान सर (Faisal Khan) का भी समर्थन मिला है. सैकड़ों छात्र गर्दनीबाग धरनास्थल पर जमा हुए और री-एग्जाम (Re-Exam) की जोरदार मांग उठाई.

खान सर (Khan Sir) ने कहा कि हम सिर्फ री-एग्जाम चाहते हैं क्योंकि परीक्षा में गड़बड़ी हुई है. सरकार को जनता की नाराजगी से बचने के लिए सही फैसला लेना चाहिए. सरकार को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर परीक्षा दोबारा नहीं कराई गई, तो सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में इसका नुकसान उठाना पड़ेगा.

री-एग्जाम होकर रहेगा

खान सर ने आगे कहा कि री-एग्जाम होकर रहेगा, चाहे आज हो या कल. उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा जो इस मुद्दे को राजनीति से जोड़ रहे हैं और कहा कि छात्रों की परीक्षा की मांग राजनीति कैसे हो सकती है. धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा और अब यह सरकार को तय करना है कि आंदोलन कब तक चलेगा. उन्होंने नवादा ट्रेजरी (Nawada treasury) की जांच की भी मांग की, क्योंकि पेपर लीक (Paper leak) के सबूत मौजूद हैं.

खान सर ने यह भी कहा कि मामला हाईकोर्ट में होने के बावजूद विरोध जताना छात्रों का अधिकार है. वह राजनीति नहीं कर रहे, बल्कि राजनीति पढ़ाते हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि हाईकोर्ट में छात्रों की जीत होगी. गौरतलब है कि छात्रों ने परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) में याचिका दायर की है. कई याचिकाओं को एक साथ मर्ज कर दिया गया है.

पुलिस प्रशासन सतर्क

इस बीच, छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बीच ही बीपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. गुरु रहमान (Guru Rehman) भी धरना स्थल पहुंचे और कहा कि आज का दिन बहुत अहम है. जहां छात्रों का महाजुटान हो रहा है, वहीं कोर्ट में भी सुनवाई होनी है. प्रदर्शन को देखते हुए पटना में बीजेपी और जेडीयू के दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस प्रशासन भी सतर्क है और हर गतिविधि पर नजर रख रहा है ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो.

विज्ञापन