ग्रामीण क्षेत्रों में बनेंगे 500 बस स्टॉप

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | जनता दल यूनाइटेड (जदयू ) के वरिष्ठ नेता व राज्य के भवन निर्माण मंत्री डॉ. अशोक चौधरी ने कहा है कि राज्य में परिवहन की सुगमता और ग्रामीणों की समृद्धि हमारी सरकार का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत गाँवों में परिवहन तो बेहतर हुआ ही है, साथ ही रोजगार में भी वृद्धि हुई है.
राज्य के भवन निर्माण मंत्री ने बताया है कि यात्रियों को धूप एवं बरसात से परेशानी न हो इसके लिये बिहार सरकार ने राज्य में जगह-जगह बस स्टॉप बनाने का निर्णय लिया है. बस स्टॉप के बनने से बसों का ठहराव स्थल निश्चित होगा और यह सड़क दुर्घटनाओं से बचाव में भी कारगर होगा.
अशोक चौधरी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 500 बस स्टॉप बनाये जायेंगे. हर बस स्टॉप 250 वर्गफीट का होगा. आगे उन्होंने बताया कि हर बस स्टॉप के लिए 1.90 लाख रूपये आबंटन किये गए हैं.