पटना न्यू बाइपास पर बनेंगे 5 अंडरपास

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि सड़कें विकास का आधार होती हैं और उन्हें एनडीए सरकार उन्नत बना रही है. राज्य सरकार के द्वारा पटना न्यू बाइपास पर गाड़ियों के लिए 5 अंडरपास बनवाये जायेंगे. इसके साथ ही 200 करोड़ की लागत से सिपारा और दीदारगंज के बीच नए अंडरपास का निर्माण करवाया जायेगा. आगे उन्होंने बताया है कि नई तकनीक और मॉडल रोड निर्माण के लिए एनडीए सरकार ने ये कदम उठाया है.
पथ निर्माण मंत्री ने राज्य सरकार के द्वारा पुलों के निर्माण के बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया है कि बिहार को एनडीए सरकार एक बड़ी सौगात देने जा रही है. जिसके तहत पटना और छपरा के बीच गंगा नदी पर दो पुलों का निर्माण करवाया जायेगा. एक पुल शेरपुर (मनेर) और दूसरा पुल दीघा में बनाया जाएगा.
कृपया ये भी पढ़ें –
BREAKING: पटना AIIMS में इमरजेंसी सेवाएं बंद
अब बड़े दायरे में होगी कोरोना की जांच
सड़क में गड्ढा या गड्ढा में सड़क, अन्तर स्पष्ट नहीं – AAP
मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा है कि पहले पटना से छपरा के लिए एक मात्र पुल गंगा सेतु ही था, लेकिन अब तीन पुल हैं. आगे उन्होंने कहा कि है कि डबल इंजन सरकार ने ठान लिया है, बिहार को हर हाल में विकसित राज्य बनाना है.