PatnaPoliticsफीचर

यहां 1169.26 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन पुल

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | राज्य सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग मंत्रालय ने उत्तर बिहार में फुलौत में कोसी नदी पर बनने वाले 4 लेन पुल के निर्माण और 36 किलोमीटर तक पेभड सोल्डर की पुनस्थापन के लिए निविदा आमंत्रित कर दी है.

इसके बारे में जानकारी साझा करते हुए बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट किया है ;

#फुलौत में #कोसी_नदी पर पुल की निविदा को केंद्र की मंजूरी

• 1169.26 करोड़ की लागत से फुलौत में बनेगा 4 लेन पुल
• पांच माह में निविदा कार्य पूरा कर काम शुरू करने का लक्ष्य
• तीन वर्षों में पूरा होगा पुल का निर्माण
• #बिहार में कोसी नदी पर होगा यह सातवां पुल