PatnaPoliticsकोरोनावायरसफीचर

2770 लोगों ने दी कोरोना को मात

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना के आंकड़े तेज़ी से बढ़ रहे हैं जिनसे निपटने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन इन बढ़ते हुए आंकड़ों के बीच एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमित तेज़ी से ठीक होकर घर वापस भी जा रहे हैं. राजधानी पटना में आज कोरोना के 228 मरीजों के ठीक होने की पुष्टि की गयी है. इन मरीजों के ठीक होने के साथ ही बिहार में कोरोना से लड़कर जीतने वालों का आंकड़ा 2770 हो गया है.

इस बारे में बताते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि बिहार में आज 228 और मरीज कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप से मुक्त हो गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीटर पर ट्वीट कर बताया कि;

आज फिर एक बार रिकॉर्ड संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ | 228 लोग आज स्वस्थ हुए | बिहार में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या हुई 2770 | सभी कोरोना विजेताओं को मेरी शुभकामनाएं |

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एक और ट्वीट करते हुए बताया कि ;

बिहार में अभी तक लगभग 1 लाख 6 हज़ार कोरोना सैम्पलों की जांच हुई पूरी |