BJP उम्मीदवार के भाई के घर छापेमारी में 100 करोड़ का सोना बरामद
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार के रक्सौल से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ BJP उम्मीदवार के भाई के घर छापेमारी की गई है. यहां से पुलिस ने करीब 100 करोड़ का सोना बरामद किया है.
आपको बता दें कि प्रमोद सिंहा के भाई अशोक सिन्हा के घर पर नेपाल पुलिस ने छापेमारी की है, जिसमें 23 किलो सोना बरामद किया गया है. प्रमोद सिन्हा के भाई अशोक सिन्हा के बीरगंज स्थित आवास पर छापेमारी हुई है, जिसमें 119 करोड़ का सोना बरामद किया गया है.
रक्सौल के BJP प्रत्याशी प्रमोद सिंहा के भाई का रक्सौल के हरैया में आवास है, वे रक्सौल बॉर्डर पर कस्टम क्लीयरेंस का काम करते हैं. बताते चलें कि हाल ही में प्रमोद सिन्हा ने जेडीयू छोड़कर बीजेपी ज्वाइन किया है. इसके बाद BJP ने उन्हें रक्सौल से उम्मीदवार बनाया है.