Big NewsPoliticsफीचर

बिहार के बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, एक भी महिला प्रत्याशी उम्मीदवार नहीं

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 111 प्रत्याशियों की सूची उम्मीदवारों की पांचवीं सूची रविवार देर शाम जारी कर दी है. इस सूची में बिहार के 17 सीटों के लिए भी उम्मीदवारों के नाम घोषित भी किये गए हैं. 17 में से 13 सीटों पर फिर से पुराने चेहरों पर पार्टी ने दांव लगाया है, जबकि तीन सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं. पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद और उजियारपुर से नित्यानंद राय के नाम इस बार भी शामिल हैं.

इस बार अश्विनी कुमार चौबे, छेदी पासवान और अजय निषाद को लिस्ट में जगह नहीं मिली है. इन तीनों की जगह क्रमशः मिथिलेश तिवारी (बक्सर), शिवेश राम (सासाराम) और राजभूषण निषाद (मुजफ्फरपुर) को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

इस बार पार्टी ने राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को नई सीट नवादा से उम्मीदवार बनाया गया है. भाजपा की इस लिस्ट में एक भी महिला प्रत्याशी को उम्मीदवार नहीं बनाया गया है. मौजूदा सांसदों में इकलौती महिला सांसद शिवहर से रमा देवी हैं, लेकिन एनडीए की सीट बंटवारे में शिवहर सीट जदयू के पास जाने से रमा देवी का टिकट कट गया है.

उम्मीदवारों के नाम

बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरुण सिंह द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार पश्चिम चंपारण से संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताप रूड़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, आरा से आरके सिंह और औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को टिकट मिला है.

किस जाति के कितने उम्मीदवार

बीजेपी ने इस बार अपनी 17 सीटों में से 10 सीटों पर सवर्ण, 2 पर अति पिछड़ा व 4 पर पिछड़ा एवं 1 सीट पर दलित वर्ग से उम्मीदवार बनाया है.

दस सवर्णों में सबसे अधिक पांच राजपूत जाति के उम्मीदवार हैं. इनमें राधामोहन सिंह, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राजीव प्रताप रूड़ी, आरके सिंह और सुशील सिंह का नाम है. ब्राह्मण जाति से दो उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी और गोपाल जी ठाकुर, भूमिहार जाति से दो उम्मीदवार गिरिराज सिंह और विवेक ठाकुर, तथा कायस्थ से रविशंकर प्रसाद को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.

वहीं, पिछड़ी जाति से तीन यादवों – नित्यानंद राय, अशोक यादव और रामकृपाल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है. जबकि जबकि एक वैश्य डॉ संजय जायसवाल को टिकट मिला है.

अति पिछड़ी जाति से दो उम्मीदवार हैं – गांगेय जाति के प्रदीप कुमार सिंह और मल्लाह जाति के राजभूषण निषाद. जबकि दलित कोटे से भाजपा के प्रदेश महामंत्री शिवेश राम को उम्मीदवार बनाया गया है.

नीचे देखें, 2019 के कौन उम्मीदवार इस बार भी बने हैं उम्मीदवार

सीटउम्मीदवार 2019उम्मीदवार 2024
पटना साहिबरविशंकर प्रसादरविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्ररामकृपाल यादवरामकृपाल यादव
पश्चिम चंपारणसंजय जायसवालसंजय जायसवाल
पूर्वी चंपारणराधा मोहन सिंहराधा मोहन सिंह
अररियाप्रदीप सिंहप्रदीप सिंह
बेगूसरायगिरिराज सिंहगिरिराज सिंह
बक्सरअश्विनी चौबेमिथिलेश तिवारी
आराआरके सिंहआरके सिंह
दरभंगागोपाल जी ठाकुरगोपाल जी ठाकुर
मुजफ्फरपुरअजय निषादराजभूषण निषाद
मधुबनीअशोक कुमार यादवअशोक कुमार यादव
औरंगाबादसुशील सिंहसुशील सिंह
नवादाचंदन कुमार, लोजपाविवेक ठाकुर
सारणराजीव प्रताप रूड़ीराजीव प्रताप रूड़ी
महाराजगंजजनार्दन सीग्रीवालजनार्दन सीग्रीवाल
सासाराम (सुरक्षित)छेदी पासवानशिवेश राम
उजियारपुरनित्यानंद रायनित्यानंद राय