पीएम मोदी की मां का 100 वर्ष की उम्र में हुआ निधन, Nitish ने दी श्रद्धांजलि
अहमदाबाद (TBN – The Bihar Now डेस्क)| अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती होने के दो दिन बाद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का शुक्रवार को 99 वर्ष की आयु में निधन (Prime Minister Narendra Modi’s mother Heeraben Modi passed away) हो गया.
पीएम मोदी की मां, जो इस साल जून में 99 साल की हो गईं थी, को बुधवार को गुजरात के अहमदाबाद में यूएन मेहता अस्पताल के इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर (U N Mehta Institute of Cardiology and Research Center) में भर्ती कराया गया था. प्रधानमंत्री अपनी बीमार मां से मिलने अस्पताल भी गए थे.
5 बेटे और 1 बेटी की मां
18 जून, 1923 को जन्मी हीराबेन मोदी का गृहनगर गुजरात के मेहसाणा में वडनगर था. उनके पांच बेटे हैं – पीएम नरेंद्र मोदी, पंकज मोदी, सोमा मोदी, अमृत मोदी और प्रह्लाद मोदी और एक बेटी वसंतीबेन हसमुखलाल मोदी. हीराबेन मोदी प्रधानमंत्री के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर के पास रायसन गांव में रहती थीं.
इस वर्ष अपने जन्मदिन पर, पीएम ने ‘माँ’ शीर्षक वाले अपने ब्लॉग में लिखा था: “आज, मैं यह साझा करते हुए बेहद खुश और भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ कि मेरी माँ श्रीमती हीराबा अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं. यह उनका जन्म शताब्दी वर्ष होने जा रहा है. अगर मेरे पिता जिंदा होते तो वह भी पिछले हफ्ते अपना 100वां जन्मदिन मनाते. 2022 एक विशेष वर्ष है क्योंकि मेरी मां का शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है, और मेरे पिता अपना पूरा कर चुके होंगे।” “मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि मेरे जीवन में जो कुछ भी अच्छा है, और मेरे चरित्र में जो कुछ भी अच्छा है, उसका श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. आज जब मैं दिल्ली में बैठा हूं तो अतीत की यादों से भर गया हूं.’
पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, “एक शानदार सदी भगवान के चरणों में टिकी है.”
उनकी तस्वीर साझा करते हुए पीएम ने कहा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “जब मैं उनसे उनके 100वें जन्मदिन पर मिला, तो उन्होंने एक बात कही – हमेशा याद रखें – बुद्धिमानी से काम करें, जीवन को पवित्रता के साथ जिएं.”
CM नीतीश ने जताया दुःख
PM नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के दुःख जताते हुए बिहार के नीतीश कुमार ने ट्वीट किया,”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां श्रीमती हीरा बेन जी का निधन दुःखद. मां का निधन असहनीय और अपूरणीय क्षति होता है. मां का स्थान दुनिया में कोई नहीं ले सकता.”
उन्होंने आगे ट्वीट किया, “दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना है.“