Big Newsफीचर

जन सुराज पदयात्रा में लोगों का जज्बा आ रहा सामने

बगहा / पटना (TBN – अनुभव सिन्हा)| रविवार 23 अक्टूबर को प्रशांत किशोर ने पश्चिमी चम्पारण के बगहा प्रचण्ड भाग 1 के इलाका में अपनी पदयात्रा की शुरुआत की थी. मगर शाम होते-होते एक अद्भुत दृश्य तब सामने आया जब वह प्रखण्ड के लगुनाहा गांव पहुंचे. ग्रामीणों का उत्साह देखने लायक था. अंधेरा हो गया था, भीड़ भी गांव के लिहाज से ज्यादा थी, तभी भीड़ से घेरे प्रशांत किशोर को रुकना पड़ा. वजह बन गए गजराज जिनका आगमन सामने से हो रहा था. करीब पहुंचने पर महावत ने गजराज को रुकने का इशारा किया और तब गजराज ने माला पहनाकर गांव में प्रशांत किशोर का स्वागत किया. किशोर ने गजराज धन्यवाद देते हुए प्रणाम किया. थोड़ी देर दोनों आमने-सामने रहे फिर काफिला आगे बढ़ा. यह लगुनाहा गांव के लोगों का जज्बा था. हमारी संस्कृति में गजराज सम्मानित एवं शुभ माने जाते हैं. लेकिन इसका सामाजिक संदेश प्रशांत किशोर को सर-आंखों पर बैठाना ही था. देखिए वीडियो …..