जनता ने लालू-नीतीश को नकारा : सुशील मोदी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मोकामा विधानसभा सीट (Mokama assembly seat) पर भाजपा ने पहली बार चुनाव लड़ा, जिसमें भाजपा उम्मीदवार को 60 हजार से अधिक वोट मिले और 16 हजार वोटों से भाजपा यहां हार गयी. इस पर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy Chief Minister Sushil Modi) ने कहा कि गोपालगंज (Gopalganj) और मोकामा (Mokama) की जनता ने लालू-नीतीश के सात दलों के महागठबंधन (Grand Alliance) को नकार दिया है.
सुशील मोदी ने कहा है कि मोकामा की जीत अनंत सिंह की जीत है ना कि तेजस्वी यादव की. मोकामा और गोपालगंज दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में जदयू का आधार वोट कम है. दोनों जगह की जनता ने लालू और नीतीश कुमार के गठबंधन को पूरी तरह से नकार दिया है. मोकामा में नीलम देवी की जीत लालू और नीतीश की जीत नहीं है, बल्कि अनंत सिंह की जीत है.
उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में अनंत सिंह ने जदयू को 35 हजार वोटों से हराया था और इस बार नीतीश कुमार से साथ होने के बावजूद हार का अंतर काफी कम रहा. भाजपा पहली बार मोकामा से चुनाव लड़ रही थी. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी 60 हजार से अधिक वोट लाने में सफल रही.
इसे भी पढ़ें| सभा में जूता क्या उछला नीतीश ने नहीं बनने दी 15 वर्षों से 32 किमी सड़क
गोपालगंज में भाजपा की हुई की जीत पर सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा के आधार वोट में सेंधमारी की कोशिश की जा रही थी. सुशील मोदी ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों की जनता को धन्यवाद दिया है. सुशील मोदी ने कहा है कि मोकामा में हर बार अनंत सिंह की जीत होती रही है. इसलिए राजद यह अहंकार न रखे कि यह जीत उसके कारण हुई है.
नेता प्रतिपक्ष ने दी प्रतिक्रिया
इधर, चुनाव परिणाम आते ही बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा (Leader of Opposition Vijay Kumar Sinha) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बराबरी नहीं है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी की जीत है.
सिन्हा ने कहा कि गोपालगंज हम जीते हैं और मोकामा में बिहार सरकार हार गई है. मोकामा में महागठबंधन हार गया है. वहां छोटे सरकार अनंत सिंह की निजी जीत हुई है. मोकामा में सरकार चुनाव नहीं जीती है. मोकामा में हुई हार के लिए कहां कमी रह गयी है के जवाब पर उन्होंने कहा कि हमने मोकामा में भी जीत दर्ज की है. मोकामा में प्रशासनिक दुरुपयोग किया गया. इसके बावजूद भी हमें 63 हजार वोट मिले जो बताता है कि बिहार की जनता अभी भी भाजपा को कितना पसंद करती है. पहली बार भाजपा को मोकामा में इतना बड़ा जनमत आया है.
विधान परिषद के नेता विपक्ष ने दी प्रतिक्रिया
बिहार विधान परिषद के नेता विपक्ष सम्राट चौधरी (Bihar Legislative Council Leader of Opposition Samrat Choudhary) ने कहा कि मोकामा में सरकार की जीत नहीं हुई है. नीतीश कुमार के साथ जाने के बाद भी वहां राजद को दो हजार वोटों का नुकसान हुआ है. भाजपा का 18 हजार वोट बढ़ गया. पिछली बार मोकामा में एनडीए को 43 हजार वोट आया था इस बार लगभग 61 हजार मत अकेला भाजपा को मिला है. यह प्रतीक है कि नीतीश कुमार का कैडर वोट अब नहीं रहा. गोपालगंज में भाजपा की जीत पर उन्होंने कहा कि गोपालगंज की जनता ने पिछले पांच बार से भारतीय जनता पार्टी पर अपना भरोसा जताया है.
(इनपुट-एजेंसी)