मास्क नहीं तो पेट्रोल-डीजल नहीं
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना के संक्रमण के चलते राज्य सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सख्ती से करने के लिए नागरिक भी अब प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. लोगों में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अब पटना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने यह फैसला किया है कि वह बिना मास्क वाले ग्राहकों को पेट्रोल-डीजल नहीं देंगे. इसके साथ ही सीएनजी डिलीवरी के मामले में भी नियम लागू रहेगा.
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए दिल्ली, मुंबई और यूपी के कुछ और शहरों में भी घर के बाहर निकलने वाले हर व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. जबकि राजधानी पटना में अभी भी ज्यादातर लोग मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इसको देखते हुए अब लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की ओर से यह फैसला लिया गया है।