Big NewsPatnaफीचर

मुख्यमंत्री को यह क्या हो गया है? बिहार भगवान भरोसे : तेजस्वी यादव

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| ईद पर शिक्षकों की छुट्टी को लेकर फैले असमंजस पर आरजेडी नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (RJD leader and former Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने नीतीश सरकार (Nitish government) पर जमकर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार में शीर्ष नौकरशाही द्वारा लगातार मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना हो रही है.

उन्होंने कहा, “सरकार में बैठे शीर्ष कर्णधारों की प्रशासनिक निष्क्रियता, कार्य के प्रति अरुचि, सार्वजनिक संवाद की अनिच्छा, अज्ञात विचित्र वजह तथा अनजाने व अस्पष्ट कारणों से शीर्ष नौकरशाही द्वारा निरंतर CM के आदेशों की अवहेलना के कारण विगत 4 महीनों से स्कूल टाइमिंग व पर्व/त्यौहार की छुट्टियों में आंशिक बदलाव के एक छोटे से आदेश का भी अनुपालन नहीं हो पा रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “कितना शर्मनाक व दुःखद है कि CM द्वारा सदन में सर्वदलीय विधायकों को वक्तव्य तथा भरोसा देने के बावजूद भी स्कूल टाइमिंग को लेकर उनके अधिकारी उनकी ही सुन नहीं रहे है. सोचिए…CM की ही अधिकारी नहीं सुन रहे तो आम आदमी और विधायकों की क्या सुनवाई होती होगी?”

तेजस्वी ने कहा, “शिक्षा विभाग महीनों से इसी में उलझा है. आप कल्पना करिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षा सुधार इत्यादि आदेशों पर क्या कार्यान्वयन होता होगा? ऐसी तमाम बड़ी-बड़ी बाधाओं, प्रशासनिक अड़चनों के बावजूद अपना आपा मार कर हमने प्रतिदिन CM दफ़्तर में बैठ-बैठकर, फॉलोअप ले-लेकर दो महीनों में शिक्षा विभाग में ही 2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्तियां करवाई क्योंकि वह मेरा वादा और कमिटमेंट था.”

तेजस्वी यादव ने कहा कि “होली के बाद अब ईद और रामनवमी की छुट्टियों को लेकर सरकार कुछ कह रही है, शिक्षा विभाग कुछ और कह रहा है. मा. मुख्यमंत्री जी को यह क्या हो गया है? बिहार भगवान भरोसे चल रहा है.”

बताते चलें, बिहार में ईद और रामनवमी की छुट्टी को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है. दरअसल, शिक्षा विभाग ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर बताया है कि राज्य में ईद और रामनवमी की छुट्टी नहीं होगी और सोशल मीडिया पर जो पत्र वायरल है वह पूरी तरह से फर्जी है. शिक्षा विभाग ने अपने ताजा आदेश में कहा है कि ईद और रामनवमी पर अवकाश से संबंधित जो प्रेस नोट वायरल हो रहा है वह पूरी तरह से भ्रामक और फर्जी है.

शिक्षा विभाग ने कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर शिक्षा विभाग से संबंधित एक प्रेस नोट प्रसारित किया गया कि 10, 11 एवं 19 अप्रैल को अवकाश घोषित किया गया है. यह प्रेस नोट शिक्षा विभाग का नहीं है. यह प्रेस नोट पूर्णत: भ्रामक एवं फर्जी है. इस पर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव का हस्ताक्षर है. शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद यह तय हो गया है कि ईद और रामनवमी पर शिक्षकों का अवकाश नहीं होगा.