Patnaफीचर

पटना के महात्मा गांधी सेतु का पूर्वी लेन आज से बंद

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले मशहूर महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन पर आज से गाड़ियों का परिचालन नहीं होगा. दरअसल महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन की मरम्मती शुरू होनी है इसलिए आज यानी 20 अगस्त से पूर्वी लेन पर वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

चालू रहेगा पश्चिमी लेन

पुल के पूर्वी लेन को जहां बंद किया गया है वहीं नवनिर्मित पश्चिमी दो लेन पर छोटे एवं भारी वाहनों का परिचालन 24 घंटे जारी रहेगा. यानी पटना से हाजीपुर तथा हाजीपुर से पटना दोनों तरफ परिचालन हेतु अनुमति होगी लेकिन इस दौरान ओवरलोडिंग पर पूरी तरह से मनाही रहेगी.

जाम को रोकने के लिए ये है दिशा-निर्देश

पटना के डीएम कुमार रवि ने इस संबंध में डीटीओ और एसडीओ को दिशा निर्देश जारी किया है. डीएम ने बताया कि पूर्वी लेन में वाहन न जा सकें साथ ही पश्चिमी लेन में वाहनों की भीड़ के कारण जाम की समस्या न हो इसके लिए पुल और आसपास पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.

31 जुलाई को हुआ था पश्चिमी लेन का उदघाटन

बता दें कि उत्तर बिहार को सड़क मार्ग से राजधानी पटना से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु के पश्चिम दो लेन का उद्घाटन 31 जुलाई को किया गया था. लेकिन चुकि पुल के पूर्वी लेन में कुछ काम रह गया था इसलिए अब एक छोर को शुरू करने के बाद दूसरे को बंद किया जा रहा है ताकि मरम्मती का कार्य सही ढंग से हो सके.