बरौनी और अजमेर के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर से होकर चलेगी
हाजीपुर (TBN – The Bihar Now डेस्क)| उर्स फेस्टिवल (Urs Festival) के अवसर पर रेलवे द्वारा समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर के रास्ते बरौनी और अजमेर के बीच बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन (एक ट्रिप) (Urs Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है. इस आशय की सूचना पूर्व-मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer, East Central Railway) वीरेन्द्र कुमार ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी.
विज्ञप्ति में बताया गया है कि गाड़ी संख्या 05285 बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन (Barauni-Ajmer Urs Special Train) बरौनी जं. से 26 जनवरी को सुबह 06.30 बजे खुलकर अगले दिन शाम 5.30 बजे अजमेर पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 05286 अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 जनवरी को अजमेर से सुबह 08.45 बजे खुलकर अगले दिन रात्री 9.15 बजे बरौनी पहुंचेगी.
बरौनी एवं अजमेर के बीच अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफना, रसड़ा, इन्दरा, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, किशनगढ़ एवं मदार जं. स्टेशनों पर रूकेगी.
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, स्लीपर क्लास के 15, अनारक्षित क्लास के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे.