Big NewsPatnaफीचर

दो और स्पेशल ट्रेनें होंगी बिहार के लिए रवाना

पटना  (TBN रिपोर्ट) :- कोरोना की वजह से लॉकडाउन के बीच फंसे हुए बिहार के लोगों के लिए केंद्र सरकार के आदेश के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है. बिहार की राजधानी पटना के दानापुर रेलवे स्टेशन पर पहली स्पेशल ट्रेन आज पहुंच चुकी है. वहीं बिहार के लिए दो और श्रमिक स्पेशल ट्रेनें आज शाम चलने जा रहीं हैं .

रेलवे के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बिहार के लिए आज दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होने जा रही हैं.

बताते चलें कि ये दोनों ट्रेनें केरल के एर्नाकुलम और तिरूर से खुलेंगी. रेलवे के बताये गए समय के अनुसार शाम 6 बजे केरल के एर्नाकुलम से दानापुर के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुलेगी, वहीं तिरूर से 5:30 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन खुलेगी.

पहली स्पेशल ट्रेन की तरह ये दोनों ही श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी दानापुर स्टेशन पहुंचेंगी.