पटना: चितकोहरा में सड़क हादसा, दो की हुई मौत
Last Updated on 1 year by Nikhil

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| इस वक्त एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. सुबह-सवेरे भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना गर्दनीबाग थाना के चितकोहरा पुल पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार, अनीसाबाद से चितकोहरा पुल की तरफ जा रहे बाइक सवार दो युवक को एक अज्ञात वाहन ने इतनी भीषण टक्कर मारी दी कि एक की मौत मौके पर ही हो गई और दूसरा सीधे पुल के नीचे गिरा और उसकी भी वहीं मौत हो गई.
मृतकों की पहचान संपतचक निवासी अंकित कुमार और बेउर के रहने वाले धनंजय कुमार के रूप में की गई है. हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा.