Patnaदुर्घटनाफीचर

आहर में नहाने के दौरान डू’बने से दो बच्चों की मौ’त

पटना (TBN, The Bihar Now रिपोर्ट) | बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में आज एक हृदय विदारक घटना घटित हो गयी. घटना के अनुसार करगा आहर में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद से सारे गांव में मातम पसर गया है.

मिली जानकारी के अनुसार माधोपुर गांव के करगा आहर में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे आहर में स्नान करने गए थे. नहाने के दौरान अचानक से वह गहरे पानी में चले गए. जिसकी वजह से डूबने के कारण उन दोनों की मौत हो गई. इस हादसे में मरने वाले दोनों बच्चों की पहचान माधोपुर के विपुल कुमार और अमन कुमार के रूप में की गयी है. दोनों की उम्र करीब तेरह साल बतायी जा रही है.

बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों के शवों को आहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. बच्चों की मौत की खबर मिलते ही गाँव में हाहाकार मच गया और घरों में मातम छा गया. मृतक बच्चों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.