बिहार में कोरोना से तीसरी मौत
पटना (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना महामारी (COVID19) के बढ़ते प्रकोप के बीच एक बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. खबर के अनुसार पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (NMCH) में इलाज के दौरान कोरोना के एक मरीज की मौत हो गई है.
नालंदा मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (NMCH) के अधीक्षक निर्मल कुमार ने मरीज की कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि की है. कोरोना के संक्रमण से मरने वाले 54 वर्षीय मरीज (mouth and throat cancer) कैंसर से भी पीड़ित थे. इसी दौरान ही कोरोना वायरस की चपेट आ जाने से उनकी मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने मृतक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक व्यक्ति बंजारिया, पूर्वी चंपारण का रहने वाला था. पटना के NMCH में भर्ती होने से पहले इस व्यक्ति का इलाज टीएमएच मुंबई में भी चला था. कुछ दिन पहले वे बिहार लौटे थे, जिसके बाद जांच के दौरान उन्हें कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. आज कार्डियक अरेस्ट होने से उसकी मौत हो गई.