थानेदार की अभद्र भाषा बर्दाश्त नहीं – DGP

पटना (TBN रिपोर्ट) | गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र के रोहित जायसवाल हत्याकांड की जांच करने खुद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय घटनास्थल पर गए थे और उन्होंने रोहित जायसवाल की हत्या से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच की. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए थानेदार को सस्पेंड कर दिया.
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि कोई भी थानेदार पीड़ित के साथ गाली-गलौज या अभद्र भाषा का प्रयोग करेगा यह बर्दाश्त नहीं. उन्होंने कहा कि भले हीं थानेदार कई तरह के तनाव से गुजरते हैं, लेकिन इसकी कतई इजाजत नहीं दी जा सकती कि अगर कोई थाने में आए तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाए.अगर कोई थानेदार ऐसा करता है तो उससे पूरे पुलिस महकमे की बदनामी होती है.
गुप्तेश्वर पांडेय ने आज फेसबुक माध्यम से लोगों को बताया कि वे इस कांड की तहकीकात की जा रही है कि ये मामला हत्या का है या फिर नदी में डूबने का, पुलिस के द्वारा मामले की पूरी तरह से जांच की जा रही है. डीजीपी ने साफ शब्दों में कहा है कि अफवाह उड़ायी गई कि मस्जिद के लिए बच्चे की हत्या की गई है जो पूरी तरह से गलत है. अफवाह उड़ाकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश की गई है.
डीजीपी ने कहा कि रोहित की हत्या के बाद मां फरियाद लेकर कटेया थाना में थानेदार के पास पहुंची थी.लेकिन थानेदार ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया था.मामला सामने आने के बाद हमने सबसे पहले थानेदार को निलंबित कर दिया.हम किसी थानेदार को इजाजत नहीं दे सकते कि अगर कोई पीड़ित थाने में आता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार किया जाए.अगर कोई करता है तो उस पर कार्रवाई करेंगे.
बता दें गोपालगंज के कटेया थाना क्षेत्र का रोहित जायसवाल 28 मार्च 2020 को गायब हुआ था. इसके बाद परिवार ने खोजबीन शुरू की. जायसवाल परिवार की पकौड़े की दुकान थी. उससे ही घर का गुजर-बसर चलता था. गायब होने के अगले दिन यानी 29 मार्च को रोहित की लाश गाँव से 3-4 किलोमीटर दूर एक नदी से निकली थी इसके बाद राजेश जायसवाल ने अपने बेटे रोहित जायसवाल के हत्याकांड पर थाने में FIR दर्ज कराई. गाँव के ही कुछ लोगों को आरोपित बनाया.
बेटे की मौत के बाद जब मां कटेया थाने में फरियाद लेकर गई थी तो थानेदार ने उल्टे महिला के साथ गाली-गलौज कर थाने से भगा दिया था. इस मामले से जुड़ा थाने का एक वीडियो सामने आया था. वीडियो में थाना प्रभारी उनके साथ गाली-गलौज करते हुए दिखते हैं. इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लिया.