नियोजित शिक्षकों की हडताल को पटना जिला परिषद अध्यक्ष का समर्थन मिला
पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नियोजित शिक्षकों की हडताल को पटना जिला परिषद की अध्यक्ष अंजू देवी का समर्थन मिल गया है. इससे पूर्व पटना की मेयर सीता साहू ने भी निय़ोजित शिक्षकों की हड़ताल का समर्थन किया था. ज्ञात हो, नियोजित शिक्षकों ने समान काम, समान वेतन के साथ सात सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल को अब तक जारी रखा है. शिक्षक अपनी मांगों को लेकर जिद पर अड़े हुए हैं और लगातार पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान की मांग कर रहे हैं. शिक्षक मांगे पूरी किये बगैर हड़ताल ख़त्म करने को तैयार नहीं हैं.
नियोजित शिक्षकों की हडताल को समर्थन करते हुए पटना प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव संजय यादव, राज्य पार्षद जयनंदन यादव और शिक्षिका हेंब्रम की टीम को जिला परिषद की अध्यक्ष अंजू देवी ने अपने कार्यालय में समर्थन पत्र सौंपा. पिछले दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन नहीं करने वाले शिक्षकों को निलंबित कर उन पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे दिया गया था. अंजू देवी के समर्थन का असर शिक्षकों के खिलाफ सरकार की निलंबन और एफआईआर की कार्रवाई पर अवश्य पड़ेगा. क्यूकि जिला परिषद भी एक शिक्षक नियोजन ईकाई होती है इसलिए जिला परिषद शिक्षकों पर कार्रवाई के मामले में कभी भी अपनी स्वीकृति नहीं देगा. समर्थन पत्र सौंपते वक़्त जिला परिषद की अध्यक्ष अंजू देवी के साथ कार्यालय में जिला पार्षद सुधीर यादव,नागेश्वर पासवान,सुनील रजक एवं प्रेम कुमार भी मौजूद रहे.