पुलिस की पिटाई से नाराज सफाईकर्मियों ने कूड़ा फैलाकर किया हंगामा
मोतिहारी (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना से निपटने के लिए नीतीश सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन भी कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. वहीँ कोरोना से लड़ने में राज्य के सफाई कर्मियों का भी अहम योगदान है क्यूंकि ऐसे में जब हर व्यक्ति अपने घरों में सुरक्षित है तब सफाईकर्मी सड़कों, गलियों और मुहल्लों में निकलकर सफाई कार्य में लगे हुए हैं.
इधर राज्य में कोरोना के चलते लॉकडाउन लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन सख्ती अपनाते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. जिसका खामियाजा कभी कभी सफाई कर्मियों को भी भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक ताज़ा मामला मोतिहारी के केसरिया नगर पंचायत से सामने आया है जिसके अनुसार लॉकडाउन में पुलिस की पिटाई से परेशान सफाईकर्मियों जमकर हंगामा किया.पुलिस की बर्बरता से खफा होकर आक्रोशित सफाइकर्मियों ने केसरिया नगर थाना के मुख्य द्वार पर कूड़ा फैलाकर हंगामा किया.
सफाईकर्मियों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि “आईकार्ड दिखाने के बावजूद पुलिस के द्वारा सफाई कर्मियों को पीटा जा रहा है यहाँ तक कि लगातार सफाई कर्मियों के साथ पुलिस के द्वारा पिटाई की घटनाएं हो रही हैं. जबकि सफाई कर्मियों को शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगर परिषद के साथ-साथ सरकार की तरफ से भी छूट दी गई है”. सफाइकर्मियों का कहना है कि, “डीएम और सरकार के आदेश के पालन के दौरान पुलिस लाठियों से पिटाई कर रही है. नगर पंचायत के कर्मी डीएम के आदेश पत्र और अपना पहचान पत्र दिखाने के बाद भी पुलिस पिटाई कर रही है”.
पुलिस की कार्रवाई से परेशान सफाइकर्मियों ने आज केसरिया थाना के मुख्य द्वार पर ट्रैक्टर से कूडा लाकर फैला दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. केसरिया नगर पंचायत के कर्मी का कहना है कि, “जिला प्रशासन के आदेश पर राशन वितरण कराने जाने के दौरान केसरिया नगर पंचायत कार्यालय के द्वार पर ही केसरिया थानध्यक्ष ने लाठियों से पिटाई कर दी.इसके साथ ही प्रतिदिन सफाईकर्मियों की पिटाई की जाती है”.