राज्यस्तरीय भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| राजधानी पटना में मंगलवार को “देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय आधारित सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास विषय” पर एक राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन (Nehru Yuva Kendra Sangathan) के तत्वावधान में किया गया. इसमें बिहार के 38 जिलों के प्रथम विजेताओं ने भाग लिया.
इससे पूर्व सभी जिलों में जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम की अध्यक्षता, नेहरू युवा केंद्र संगठन बिहार की राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार डा. रणजीत कुमार सिंह उपस्थित हुए. विशिष्ट अतिथि सह निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में जय प्रकाश विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डा कुमार वरुण, साहित्यकार डा कुमार विमलेंदु सिंह, अधिवक्ता आलोक आनंद उपस्थित थे.
इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डा रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं को अपने गौरवशाली अतीत को याद रखना चाहिए. उन्हें देश की पूंजी बनने का प्रयास कर ऐसी उपलब्धि प्राप्त करनी चाहिए जिससे राष्ट्र निर्माण में उनका योगदान हमेशा बना रहे. लड़कियों को भी बराबर का अवसर प्राप्त हो. सिंह ने कहा कि युवाओं की रुचि जिस क्षेत्र में हो, उन्हें उसमें ऊंचाइयों पर पहुंचने का प्रयास करना चाहिए.
यह भी पढ़ें| वाल्मीकिनगर: मुख्यमंत्री ने किया बोट सफारी का लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन नेहरू युवा केंद्र संगठन, बिहार राज्य कार्यालय के अशोक कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में प्रथम रिया गांगुली (पूर्णिया), द्वितीय विकाश कुमार मिश्रा (सहरसा) एवं तृतीय विजेता प्रांजली राज (पटना) को प्रमाण पत्र के साथ क्रमशः रु 25000/-, रु 10000/- तथा रु 5000/- की पुरस्कार राशि चेक के मार्फत दिया गया.
इस प्रतियोगिता में युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करने के संकल्प के साथ आगे के कार्यक्रम की तैयारी करने की बात कही. राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन कर विधिवत कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा करी. मौके पर सीतामढ़ी के जिला युवा अधिकारी अभिषेक गौतम, पटना के जिला युवा अधिकाररी पामिर सिंह, राज्य कार्यालय के शिवजी राम, पवन कुमार सौरभ आदि सहयोगी उपस्थित थे.