जल्द ही यहां आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी होंगे : तेजस्वी
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| इन दिनों राजधानी पटना में वर्षों बाद रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) के मैच खेले जा रहे हैं. इस बीच, राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही बिहार में भी आईपीएल (IPL) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच होंगे.
मंगलवार को तेजस्वी यादव ने शास्त्रीनगर, पटना के ऊर्जा स्टेडियम (Urja Stadium, Patna) में 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स 2023-24 क्रिकेट चैंपियनशिप (67th National School Games 2023-24 Cricket Championship) अंडर-17 (बालक वर्ग) का उद्घाटन किया. इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं.
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस क्रिकेट चैंपियनशिप में कई अलग-अलग राज्यों की टीमें आईं हैं. पहले यह टूर्नामेंट बाहर हुआ करता था.
इसे भी पढ़ें – सर्दी के कारण पटना के सभी स्कूल अब 20 तक रहेंगे बंद
तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों को हर जगह काम करना है. चाहे खेल-कूद हो, पढ़ाई-लिखाई हो, स्वास्थ्य व्यवस्था हो, इन्फ्रास्ट्रक्चर की बात हो या फिर किसानों की बातें हो – हमारी सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर एक पहलु को देखते हुए सभी जगह विकास का काम कर रही है. बिहार में माहौल बन रहा है.
इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि बिहार सरकार की नई खेल नीति के अंतर्गत “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के तहत खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि स्कूलों एवं जीवन में खेल और खेल का महत्व शारीरिक गतिविधि से कहीं अधिक है. यह न केवल अकादमिक प्रदर्शन को बेहतर बनाने में मदद करता है बल्कि नेतृत्व, टीम वर्क, कौशल और सामाजिक सामंजस्य को बढ़ावा देने का एक शक्तिशाली माध्यम भी है.
उन्होंने कहा कि हम लोगों की कोशिश है कि बिहार में खेलकूद को आगे बढ़ाएं. ऐसी प्रतियोगिता से स्कूल के समय से ही प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलता है. अब नीतीश सरकार ने खेल विभाग (Department of Sports, Bihar) को अलग कर दिया है ताकि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके.
उन्होंने बिहार की जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि बिहार में आईपीएल, इंटरनेशनल और इंडिया का भी मैच होगा. इसका आयोजन हमलोग कराएंगे. धैर्य रखने की जरूरत है. लगातार हम लोगों की कोशिश है कि बिहार में खेलकूद को आगे बढ़ाएं.