यूपीएससी टॉपर शुभम कुमार ने संभाला बाढ़ एसडीओ का पद, पहले ही दिन दे दिया कड़ा संदेश
बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| शुभम कुमार (Shubham Kumar IAS) ने बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर अपनी जॉइनिंग दे दी है. उन्होंने शनिवार 16 दिसम्बर को अपना पदभार ग्रहण किया. पहले ही दिन उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बेहतर और पारदर्शी तरीके से काम करने का निर्देश दिया.
नए अनुमंडल पदाधिकारी ने शनिवार दोपहर में सभी अंचल अधिकारी एवं सभी राजस्व अधिकारी तथा बाढ़ के भूमि-सुधार उप- समाहर्ता के साथ राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा किया. समीक्षा के क्रम में उन्होंने खराब परफॉरमेंस वाले अंचलाधिकारी को बेहतर एवम पारदर्शी तरीके के कार्य करने की नसीहत दी.
नए एसडीएम ने सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को पंचायत भवन और पंचायत सरकार भवन में ही बैठकर कार्य करने का निर्देश दिया. साथ ही दलाल और बिचौलियों को कार्यालय से दूर रखने का स्पष्ट रूप से निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि उन्हें यदि कार्यालय में दलाल और बिचौलियों से संबंधित शिकायतें मिलती हैं तो संबंधित पदाधिकारी पर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी.
बता दें, शुभम कुमार यूपीएससी 2021 बैच के टापर हैं तथा बतौर बाढ़ एसडीएम उनकी पहली पोस्टिंग है. इनको सीएम नीतीश कुमार ने अपने क्षेत्र में पोस्टिंग दी है.
शुभम कटिहार जिले के कदवा प्रखंड के कुम्हरी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने 2018 में आईआईटी मुंबई से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. शुभम के पिता देवानंद सिंह पूर्णिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं और मां पूनम देवी गृहिणी है.