Patnaफीचर

सीनियर एडवोकेट सूरज नारायण प्रसाद सिन्हा का निधन

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | 90 वर्षीय सीनियर एडवोकेट सूरज नारायण प्रसाद सिन्हा का निधन शुक्रवार को उनके समस्तीपुर स्थित आवास पर हो गया. स्व. सिन्हा बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India) के पूर्व अध्यक्ष और पटना हाईकोर्ट में सीनियर एडवोकेट थे.

स्व.सिन्हा बिहार में क्रिमिनल मामलों के बड़े वकील थे तथा वे बिहार राज्य बार काउंसिल के लगातार सदस्य रहे. वे बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India)के अध्यक्ष पद पर आसीन होने वाले पहले बिहारी थे.

स्व. सिन्हा के निधन की खबर से पूरे न्याय जगत में शोक व्याप्त है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (Bar Council of India)के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने अपने शोक संदेश में कहा है कि सूरज बाबू खुद में एक संस्था थे. वहीं बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष और महाधिवक्ता ललित किशोर ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्व. सिन्हा वकीलों के गौरव थे और उनकी कमी हमेशा खलेगी.