Big NewsEducationPatnaफीचर

कल से खुल जाएंगे स्कूल, केके पाठक ने पलटा पटना डीएम का आदेश

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| लगता है पटना के स्कूलों में 8वीं कक्षा तक के बच्चों को कल यानि से 23 जनवरी से स्कूल जाना पड़ सकता है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक के माध्यम से पटना डीएम के आदेश को पलटते हुए कल से स्कूल खोलने का आदेश पारित कर दिया है. पाठक ने पटना के डीएम के आदेश को अनुचित बताया है.

राज्य में पठन-पाठन को दुरुस्त करने में लगे शिक्षा विभाग ने पटना डीएम के आदेश को पलट दिया है और स्कूल खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना को निर्देश दिया है और कहा है कि पटना जिला के विद्यालयों को दिनांक 23.01.2024 तक बंद करने का निर्देश दिया गया है.

इसमें लिखा है, आपको ज्ञात है कि अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के हस्ताक्षर से निर्गत विभागीय पत्रांक- 12/गो.. दिनांक 20.01.2024 में किसी भी विद्यालय को बंद करने के पूर्व विभागीय अनुमति लेने की आवश्यकता है, जो जिलाधिकारी, पटना द्वारा नहीं लिया गया है.

अतः निर्देशानुसार विभागीय प्रासंगिक पत्र में निहित निदेश का अनुपालन नहीं होने की स्थिति में आप अपने जिले के सभी विद्यालयों को खुला रखने की कार्रवाई सुनिश्चित करें.

स्कूल खोलने का जारी किया था निर्देश

बता दें, रविवार की शाम पटना के डीएम ने ठंढ की मार से लोगों को कोई राहत नहीं मिलने के कारण पटना के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी 23 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी थी. इसके लिए एक आदेश भी जारी किया गया था. मगर सोमवार को शिक्षा विभाग ने डीएम के आदेश को पलट दिया है.

गौरतलब है कि पटना के डीएम ने रविवार के अपने आदेश में बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की बात का ध्यान रखते हुए शहर के सभी अंगनबाड़ी केन्द्रों और कोचिंग सेंटर को भी बंद करने का आदेश दिया था. उन्होंने प्री स्कूल से लेकर वर्ग 8 तक के सभी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल, शिक्षण संस्थान, कोचिंग, अंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिया था. लगता है, इस मामले के बाद शिक्षा विभाग और पटना जिला प्रशासन के बीच तकरार बढ़ने की आशंका है.