Big NewsPatnaफीचर

आर एस भट्टी हैं बिहार के नए डीजीपी, 19 दिसम्बर को संभालेंगे कमान

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| नीतीश सरकार ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आर एस भट्टी (Rajwinder Singh Bhatti is Bihar’s new DGP) को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है. 19 दिसंबर को एस के सिंघल (S K Singhal, IPS) के सेवानिवृत होने के बाद आर एस भट्टी बिहार पुलिस की कमान संभालेंगे.

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को अगले आदेश तक बिहार का डीजीपी नियुक्त किया गया है.

बिहार सरकार ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी आर एस भट्टी को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया. राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ”बिहार कैडर के 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी को अगले आदेश तक बिहार का डीजीपी नियुक्त किया जाता है.”

बता दें, भट्टी अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में एडीजी (पूर्वी कमान) के पद पर तैनात हैं. अपनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से पहले, वह बिहार सैन्य पुलिस के महानिदेशक थे। बिहार में उन्होंने विभिन्न पदों पर काम किया. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर अपने पहले कार्यकाल के दौरान, उन्होंने संयुक्त निदेशक के रूप में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में काम किया.

कड़क अधिकारी से मशहूर

IPS अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी की छवि पुलिस प्रशासन में एक कड़क अधिकारी के रूप में हैं. कहा जाता है कि इतने कड़क मिजाज के हैं कि काम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अफसर को पसंद नहीं करते हैं. उन्होंने बिहार में अपनी सेवा के दौरान कई बड़े बाहुबलियों को धूल चटाई थी. उन्हें कई ऐसे जिलों का एसपी बनाया गया था, जहां अपराधियों के चलते लोगों में खौफ रहता था.

इसे भी पढ़ें| उद्घाटन से पहले ही टूट गया बूढ़ी गंडक नदी पर बना यह पुल

बाहुबली शहाबुद्दीन को किया था गिरफ्तार

राजविंदर सिंह भट्टी तब चर्चा में आए थे जब वह 2005 में सीवान के एसपी थे. तब बाहुबली शहाबुद्दीन सीवान के सांसद थे. सीवान में तब शहाबुद्दीन की तूती बोलती थी. खौफ इतना था कि उसकी इजाजत के बिना पत्ता भी नहीं हिलता था. उस वक्त राजविंदर सिंह भट्टी ने शहाबुद्दीन की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई और उसकी कमान एक महिला सब इस्पेक्टर गौरी को दिया और शहाबुद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली भेजा. 5 नवम्बर 2005 की रात को पुलिस ने शहाबुद्दीन को उसके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया.इसके बाद 6 नवम्बर को शहाबुद्दीन को हेलीकॉप्टर से सीवान लाया गया. आरएस भट्टी सीवान में ही बैठकर पूरे ऑपरेशन को ऑपरेट कर रहे थे. बिहार में उस दौरान राष्ट्रपति शासन लागू था.