जदयू MLA बीमा भारती के खिलाफ 5 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| जदयू विधायक बीमा भारती के खिलाफ पांच करोड़ रुपये की मानहानि (Defamation of Rs 5 crore against JDU MLA Bima Bharti) का नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस जदयू कोटे से बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह (Food and Consumer Protection Minister Leshi Singh) ने भेजा है.
रविवार को जदयू विधायक बीमा भारती ने नोटिस मिलने के बाद कहा कि वह इस नोटिस का दो दिनों के भीतर जवाब देंगी. बता दें, पिछले दिनों बीमा भारती ने लेशी सिंह पर हमला बोला था. लेशी के खिलाफ मीडिया में दिए गए बयान के बाद जदयू कोटे से मंत्री लेशी सिंह ने जदयू विधायक के खिलाफ लीगल नोटिस भेज दिया है.
पांच करोड़ के नोटिस की जानकारी देते हुए जदयू विधायक बीमा भारती ने कहा कि लेशी सिंह के बारे में हमने जो कहा था वो गलत नहीं था. मीडिया में बयान देने के बाद हमारी तबीयत खराब हो गयी थी. जिसके बाद हम हॉस्पिटल में एडमिट थे. अभी भी तबीयत ठीक नहीं है. हॉस्पिटल से घर पहुंची तो पता चला कि लेशी सिंह ने मेरे खिलाफ पांच करोड़ का नोटिस भेजा है.
बीमा भारती ने कहा कि लेशी सिंह पर हमने जो आरोप लगाए थे, वो गलत नहीं बल्कि एकदम सही आरोप है. उन्होंने कहा कि लेशी सिंह ने हत्या करवायी थी जिनके खिलाफ साक्ष्य भी है और कोर्ट में केस भी किया हुआ है. लेकिन इसके बावजूद वो मंत्री पद पर बनी हुई हैं.
बीमा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेशी सिंह को मंत्री पद से हटाने की मांग की है. बीमा भारती ने बताया कि जदयू कोटे के मंत्री लेशी सिंह पर पूर्णिया के रिंटू सिंह की हत्या का आरोप है. उन्होंने लेशी सिंह पर जातिवाद करने का भी आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें| बिहार में ‘महागठबंधन और भाजपा’ में है ‘सेव और संतरे’ का झगड़ा
विधायक बीमा भारती ने कहा कि हत्या के केस में लेशी सिंह का नाम है. हम अतिपिछड़ा और मंडल समाज से आते हैं, इसलिए लेशी सिंह हमें दबाने की कोशिश कर रही है.
बीमा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बारे में सब कुछ पता है. पार्टी और नेता सबके लिए बराबर है. जो गलत है उस पर हम आवाज उठाएंगे. मंत्री रहते हुए केस में कार्रवाई नहीं हो सकती इसलिए हम उनके इस्तीफे की मांग करते हैं. पीड़ित को इनके मंत्री पद पर रहते न्याय कभी नहीं मिल सकता. लेशी सिंह अतिपिछड़ा को नोटिस देकर धमकाने का काम कर रही है.
(इनपुट-एजेंसी)