महिला डॉक्टर को किया क्वारंटाइन

मोतिहारी (TBN रिपोर्ट) :- बिहार में कोरोना महामारी से निपटने में दिन रात एक करके लगे हुए डॉक्टर कोरोना को हराने की जंग में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. इस दौरान कई जगह डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसलिए कोरोना से डॉक्टर्स की सुरक्षा करना भी अहम मुद्दा है. इसको देखते हुए मोतिहारी में सिविल सर्जन डॉ रिजवान अहमद के आदेश के बाद महिला डॉक्टर को क्वारंटाइन किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सीवान जिले की रहने वाली महिला डॉक्टर शमन आरा लॉकडाउन के बीच योगदान देने के लिए संग्रामपुर पीएचसी गयीं थीं. जिसकी सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ रिजवान अहमद ने तत्काल डॉ शमन आरा को होम क्वारंटाइन में जाने का आदेश दिया है.
महिला डॉक्टर शमन आरा सीवान जिले की निवासी हैं. लॉकडाउन के दौरान वह संग्रामपुर पीएचसी पहुंची थी इधर सीवान में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए सिविल सर्जन के द्वारा महिला डॉक्टर को होम कोरंटाइन में जाने का आदेश दिया गया है.