बिहार में कोरोना से किसी जज की पहली मौत

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर पटना से आई है. बिहार में कोरोना वायरस से पटना सिविल कोर्ट के एक जज की मौत हो गई है. पटना एम्स में इनका इलाज चल रहा था लेकिन थोड़ी देर पहले इनकी मौत हो गई.
पटना सिविल कोर्ट के जज हरिश्चंद्र श्रीवास्तव की मौत कोरोना के कारण हो गई है. सिविल कोर्ट स्थित फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज हरिश्चंद्र श्रीवास्तव की तबियत 2 दिन पहले बिगड़ी थी. जिसके बाद पटना एम्स में भर्ती कराया गया था और आज उन्होंने दम तोड़ दिया. बिहार में किसी जज की पहली बार कोरोना से मौत हुई है.
दिवंगत जज हरिश्चंद्र श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के कोटवा नारायणपुर के रहने वाले थे. वे BPSC-24 बैच के न्यायिक पदाधिकारी थे. वे 58 वर्ष के थे और 16 दिसम्बर 1995 को मुजफ्फरपुर से बिहार सब-अर्डिनेट जूडिशल सर्विस जॉइन किया था. दिवंगत जज 31 जुलाई 2022 को रिटाइर होने वाले थे.