Big NewsPatnaफीचर

सकारात्मक चिंतन ही समृद्धि का आधार – बीके

बाढ़ (TBN – अखिलेश्वर सिन्हा की रिपोर्ट)| प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (Prajapati Brahmakumari Divine University) के द्वारा ट्रेनिंग स्कूल बाढ़ में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है. रविवार को शिविर के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से आए प्रेरक वक्ता प्रोफेसर गिरीश भाई (motivational speaker Professor Girish bhai) ने शिविर का शुभारंभ किया. उन्होंने स्वास्थ्य समृद्धि और खुशी का रहस्य विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए.

अपने विचार प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि आज समाज में सही और पॉजिटिव संकल्प की आवश्यकता है. सही और शक्तिशाली सोच से ही एक सुसज्जित समाज का निर्माण संभव है. जीवन की भागदौड़ तथा आधुनिक जीवन शैली ने इंसान के जीवन को सुलभ तो बनाया है, लेकिन कहीं न कहीं हर इंसान की जो ओरिजनल क्षमता थी, उसमें कमी आई है.

अपनी समस्या की वजह कोई और

प्रोफेसर गिरीश भाई ने कहा कि हर कोई अपनी समस्या की वजह किसी अन्य को मानता है. इन सारे विषय पर चर्चा के साथ साथ उन्होंने इसके निवारण के उपाय भी बताये.

उन्होंने आगे कहा कि हर इंसान अगर बस एक सकारात्मक संकल्प कर ले तो वह स्वयं के जीवन को परिवर्तित कर सकता है और स्वयं के परिवर्तन से ही संसार परिवर्तित हो जायेगा. सकारात्मक चिंतन करने के उन्होंने कई उपाय बताएं. साथ साथ उन्होंने मेडिटेशन के माध्यम से खुश रहने के रहस्य पर भी प्रकाश डाला.

शिविर का लक्ष्य मनुष्य आत्मा को शान्ति और सुख का रहस्य बताना

कार्यक्रम के अंत में ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय प्रमुख बी. के ज्योति ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर का लक्ष्य मनुष्य आत्मा को शान्ति और सुख का रहस्य बताना है और वह रहस्य है सकारात्मक चिंतन. उन्होंने बताया कि यह शिविर 03 मई तक जारी रहेगा. आयोजित शिविर में कई दर्शक और ब्रह्मकुमारी के कई अन्य बीके भाई-बहन भी मौजूद थे.