Big NewsPatnaफीचर

पीएम का कल पटना का ऐतिहासिक दौरा, सिर्फ डेढ़ घंटे रहेंगे यहां

पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क)| मंगलवार को प्रधानमंत्री पटना आएंगे. वैसे तो वह पहले भी पटना आ चुके हैं परंतु यह दौरा ऐतिहासिक होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) पहुंचने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होंगे.

महज डेढ़ घंटे के लिए पटना में रहकर प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समापन समारोह (Centenary Celebrations of the Bihar Legislative Assembly) में भाग लेंगे. देश के वह पहले प्रधानमंत्री होंगे जो बिहार विधानसभा ((first Prime Minister to enter Bihar Legislative Assembly)) में पैर रखेंगे.

प्रशासन द्वारा उनके दौरे को लेकर सारी पूरी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पीएम के बिहार आने से लेकर जाने तक पटना एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक 70 मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले पटना जू और इको पार्क को बंद रखा गया है. लोग मंगलवार को इन दोनों जगहों पर मॉर्निंग वॉक भी करने नहीं जा पाएंगे.

12 जुलाई को पटना पहुंच रहे पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. उनके पटना रहने के दौरान आर ब्लॉक से हार्डिंग रोड पर वाहनों का आना जाना बंद रहेगा.

दोपहर 4 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक 10 सड़कों पर यातायात बंद रहेगा. इस दौरान उन रास्तों पर सिर्फ एंबुलेंस व आपातकालीन वाहन आ-जा सकेंगे. प्रशासन की तरफ से लोगों को परेशानी से बचने के लिए विधानसभा जाने वाले रास्ते का प्रयोग नहीं करने की सलाह दी गई है.

पीएम का कार्यक्रम

पीएम मंगलवार शाम 5:20 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. एयरपोर्ट से वे सीधे शाम 5:55 बजे विधानसभा जाएंगे. शाम 6 बजे प्रधानमंत्री शताब्दी स्मारक का अनावरण करेंगे.

शाम 6.05 बजे वे शताब्दी उद्यान का नामकरण करेंगे. बता दें, इस उद्यान में 100 औषधीय पौधे लगाए गए हैं. शाम 6.09 बजे वह विधानसभा के डिजिटल संग्रहालय और गेस्ट हाउस का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. उसके बाद वह 6.10 बजे मंच से लोगों को संबोधित करेंगे और इसके बाद शाम 7.05 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. वहां से करीब 7.20 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

कई मायनों में खास है शताब्दी स्तंभ

बिहार विधानसभा में स्थित शताब्दी स्तंभ जहां बिहार के गौरव का प्रतीक है, वहीं इस स्तंभ के माध्यम से 100 साल की विधायी यात्रा और विधानसभा की गौरवशाली परंपरा को याद किया जा सकता है. यह स्तंभ 40 फीट लंबा बनाया गया है, जिस पर राजस्थान के जैसलमेर के 25 फीट तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है. इसके ऊपर बोधि वृक्ष का 15 फीट का चिन्ह बनाया गया है. इसमें 243 बड़े पत्ते लगाए गए हैं, जो विधानसभा की 243 सीटों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसमें 75 छोटे पत्ते लगाए गए हैं, जो विधान परिषद की 75 सीटों के प्रतीक हैं.

पीएम लगायेंगे कल्पतरु का पौधा

बिहार विधानसभा में पीएम शताब्दी स्तंभ परिसर में कल्पतरु का पौधा लगाएंगे. इस पेड़ में नौ शाखाएं और 38 शाखाएं बनाई गई हैं. 9 शाखाएँ बिहार के नौ संभागों का प्रतिनिधित्व करती हैं, जबकि 38 शाखाएँ बिहार के 38 जिलों का प्रतिनिधित्व करती हैं. कल्पतरु का पौधा अपने औषधीय गुणों और पर्यावरण के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है.