Patnaकोरोनावायरसफीचर

PMCH के डॉक्टर को कोरोना संक्रमण

पटना (संदीप फिरोजाबादी की रिपोर्ट) | बिहार में कोरोना वायरस संकम्रण के आकंड़ों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. राज्य सरकार कोरोना से निपटने के लिए प्रयासरत है, लेकिन कोरोना को हराने की लड़ाई में लगे हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जोकि बिहार सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनकर उभरकर सामने आया है और परेशानी का सबब बन चुका है. ऐसा ही एक मामला राजधानी पटना से सामने आया हैं जिसमे एक डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

शुक्रवार को पटना में कोरोना संक्रमण के 5 नए मामलों की पुष्टि की गयी थी.  जिसमें पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Patna Medical College and Hospital or PMCH) के एक डॉक्टर को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पीएमसीएच के एनेस्थीसिया विभाग के एक डॉक्टर को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद फिलहाल उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इसके साथ ही डॉक्टर के माता-पिता समेत परिवार के 5 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेज दिए गए हैं.