पीएमसीएच में प्लाज्मा थेरेपी आज से शुरू, मिलेगी ये सुविधा
पटना (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फ़ैल रहा है. वहीँ खबर सामने आई है कि पटना के पीएमसीएच में आज यानि बुधवार से गंभीर रूप से पीड़ित कोरोना मरीजों का उपचार प्लाज्मा थेरेपी से किया जाएगा. बता दें इसका निर्णय प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित रोगी कल्याण समिति की बैठक में की गई है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्राचार्य और अधीक्षक आदि के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर अस्पताल में कोविड-19 से संबंधित इलाज का सुचारू एवं सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं.
प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि पटना एम्स व एनएमसीएच में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरुआत की जा चुकी है. पीएमसीएच में प्लाज्मा डोनेट करने की सुविधा नहीं है, इसलिए आइजीआइएमएस से सीनियर डॉक्टर की देख-रेख में पीएमसीएच लाया जायेगा और इलाज शुरू की जाएगी.
बता दें जो लोग भी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए इच्छुक हैं वो पीएमसीएच हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं. प्लाज्मा थेरेपी में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के शरीर से लिए गए प्लाज्मा को कोराना के एक्टिव मरीजों के शरीर में डाला जाता है, जिससे उस मरीज के शरीर में कोरोना से लड़ने की एंटीबॉडी बन जाती है.
उन्होंने बताया कि पीएमसीएच, एनएमसीएच में मरीजों को पीने के लिए गर्म पानी देने के लिए मशीन लगायी गयी है. अब कोरोना के हर मरीज को थर्मस दिया जायेगा. साथ-साथ आयुक्त ने ये भी अपील है कि अपना प्लाज्मा डोनेट कर मरीजों की जान बचाने के लिए आगे आये. ऐसे कोरोना योद्धाओं को जिला प्रशासन सम्मानित करेगा.