पटना के लोगों को मिला नया तोहफा, देखिये तस्वीरें

Last Updated on 3 years by Neena

Patna (TBN – The Bihar Now डेस्क) | बिहार कि राजधानी पटना के लोगों को रविवार को राज्य सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है.अब पटनावासी शहर के एक और नये फ्लाईओवर पर फर्राटा भर सकेंगे. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा से लेकर वीरचंद पटेल मार्ग तक बन रहे फ्लाईओवर का उद्घाटन किया है.

106 करोड़ की लागत से बना है फ्लाईओवर

106 करोड़ की लागत से बने इस फ्लाईओवर के शुरू होने से पटनावासियों को बड़ी राहत मिलेगी. लोगों को आये दिन आर ब्लॉक और वीरचंद पटेल के पास मिलने वाले सड़क जाम से राहत मिलेगी.यह फ्लाईओवर बिहार विधानसभा के पास सप्तमुर्ति से शुरू होकर वीरचंद पटेल मार्ग स्थित पटना क्लब के पास उतरेगा.

2015 में शुरू हुआ था निर्माण


इस फ्लाईओवर के बनने से मीठापुर ,जक्कनपुर,गौड़िया मठ, गर्दनीबाग ,आर ब्लॉक समेत अन्य इलाके के लोगों को अब जाम से राहत मिलेगी.इस फ्लाईओवर का निर्माण 2015 में शुरू हुआ था.इसकी लंबाई 906 मीटर है.

31 जुलाई को गांधी सेतु के पश्चिमी लेन ले भी हुआ था उद्घाटन


बताते चलें कि बीते 31 जुलाई को राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले और बिहार की लाइफलाइन कहे जाने वाले महात्मा गांधी सेतु के पश्चिमी लेन का उद्घाटन भी बीते 31 जुलाई को हुआ था. इस फ्लाईओवर का उद्घाटन होने से लोगों को काफी राहत मिली है।

नीचे देखिए इस नए फ्लाईओवर की तस्वीर